अम्बेडकरवादी बहुजन छात्र संगठन जो बहुजन महापुरुषों की विचारधारा का अनुसरण करता है।
★डॉ अम्बेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ़ इंडिया (DASFI) ★
1- एक अम्बेडकरवादी छात्र संगठन है. जो बहुजन मूवमेंट को आगे बढाने हुए छात्र और युवाहित में कार्य करता है |
2- संगठन राष्ट्रिय स्तर पर अनेक राज्यों में कार्यरत है।
3- संगठन युवाओ का युवाओ के लिए युवाओ द्वारा संचालित एक साँझा प्रयास है।
4- संगठन बाबा साहब द्वारा दिए गए दूसरे सिद्धांत संघर्ष को अपनाते हुए DASFI संगठन सामाजिक जागरूकता के लिए संघर्षरत है।
5- DASFI समाज के छात्रों की खुद की पॉकेट मनी से चलता है।
★ शिक्षा ★
1-DASFI बाबा साहब द्वारा दिए गए पहले सिद्धांत शिक्षा पर फोकस करते हुए समाज के छात्रों को सीधे संगठन से जोड़ता है, तथा शिक्षा में आने वाली उनकी समस्याओ का समाधान करता है,
2-संगठन बहुजन छात्रों एवं छात्राओ को संगठन से जोड़ते हुए उनकी शिक्षा सम्बन्धी समस्याओ का निदान करने में प्रयासरत है ।
★संगठन सम्बन्धी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी ★
1-संगठन के कार्यकर्ताओ का अभिवादन शब्द 'जय
भीम' है।
2-संगठन किसी भी राजनितिक पार्टी से संबंधित या अनुदान प्राप्त नहीं करती है।
3-संगठन समाज के व्यक्तियों द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग
एवं छात्रों की पॉकेट-मनी से चलता है.
4-संगठन के कार्यकर्ताओ को बुद्ध-फुले-शाहू-आंबेडकर के
विचारो को समझकर उन्हें जन-जन तक पहुचना है.
★ विचारधारा ★
1-DASFI बाबा साहब द्वारा दिए गए सिद्धांत ' शिक्षित बनो!, संघर्ष करो! और संगठीत हो 'का अनुशरण करते हुए संगठन बहुजन युवाओ को अम्बेडकरवाद से अवगत करा उन्हें समाज से जोड़ने के कार्य करता है.
2- DASFI बहुजन महापुरुषो की विचारधारा को समाज के युवाओ पहुचाने एवं समतामूलक समाज बनाने के लिए प्रयासरत है।
3- संगठन पूर्णतःकैडर-बेस्ड संगठन है,जो सामाजिक
जागरूकता के साथ साथ युवाओ के माध्यम से मानववादी व्यवस्था की स्थापना करने को प्रयासरत है.
★उद्देश्य★
1-DASFI समाज के युवाओ को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसारित करने में प्रयासरत है।
2-DASFI समाज के युवाओ को संगठित कर अपने समाज को आगे बढ़ाने तथा अपने समाज को जागरूक करने में प्रयासरत है।